Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CM एकनाथ शिंदे ने प्रकाश अंबेडकर से की मुलाकात, महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज

CM एकनाथ शिंदे ने प्रकाश अंबेडकर से की मुलाकात, महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज

By शिव मौर्या 
Updated Date

पुणे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तापमान बढ़ता जा रहा है। महाविकास आघाडी और महायुति के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इन सबके बीच महाराष्ट्र की राजनीति का तापमान तब बड़ा जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रकाश अंबेडकर के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है। हालांकि एकनाथ शिंदे का कहना है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात है।

पढ़ें :- बीआर आंबेडकर के पोते अमित शाह के बयान पर हुए आग बबूला, बोले- BJP-RSS की पुरानी मानसिकता आई बाहर

वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर से मुलाकात पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, हर मुलाकात को राजनीतिक नजरिए से न देखें। प्रकाश अंबेडकर मेरे अच्छे मित्र हैं। हाल ही में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी, इसलिए मैं उनका हालचाल जानने आया था। उन्होंने मुझे बताया कि वह ठीक हैं। वह कल से अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे। यह एक शिष्टाचार मुलाकात है।

बता दे कि, महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव होना है। चुनाव से पहले सभी दांव पेंच सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से आजमाए जा रहे हैं। हालांकि, 23 नवंबर को ही साफ होगा कि सत्ता में किसकी वापसी होती है।

Advertisement