नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इंडिया गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर लगातार बैठक कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं की वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में करीब 15 दल के नेता शामिल हुए।
पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला
इसमें सीट बंटवारे से लेकर अन्य रणनीति पर चर्चा की गयी। इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि, इस मुलाकात में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है।
बताया जा रहा है कि, दिल्ली, पंजाब के साथ आम आदमी पार्टी अन्य राज्यों में चुनाव लड़ना चाहती है। सीट शेयरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पेंच फंसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, इस मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग को लेकर अहम चर्चा हुई है। बताया ये भी जा रहा है कि अब दिल्ली और पंजाब में दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग की स्थिति साफ हो गयी है।
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री @ArvindKejriwal ने मुलाकात की।
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi, महासचिव (संगठन) श्री @kcvenugopalmp और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद श्री @raghav_chadha मौजूद रहे। pic.twitter.com/2cwAoLCrdC
पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर
— Congress (@INCIndia) January 13, 2024
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि, इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के नेताओं ने आज ऑनलाइन बैठक की और गठबंधन पर सार्थक चर्चा की। हर कोई इस बात से खुश है कि सीट बंटवारे पर बातचीत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि, हम लोगों ने आने वाले दिनों इंडिया गठबंधन के संयुक्त कार्यक्रमों पर भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि, इस दौरान हमने और राहुल गांधी जी ने इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही देश के आम लोगों को परेशान करने वाले सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों को उठाने के अवसर का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया।