Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. छत्तीसगढ़ में CM केजरीवाल का बड़ा एलान, कहा-300 यूनिट बिजली फ्री से लेकर किए ये बड़े वादे

छत्तीसगढ़ में CM केजरीवाल का बड़ा एलान, कहा-300 यूनिट बिजली फ्री से लेकर किए ये बड़े वादे

By शिव मौर्या 
Updated Date

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। आमी आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने संबोधन में कई बड़े वादे किए। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत अन्य नेता मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने 2-3 बड़े हाल लेने की कोशिश की लेकिन सरकार ने कैंसल कर दिया।

पढ़ें :- Delhi News: चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा तोहफा, दिल्ली में बुजुर्गों को मिलेगी इतने रुपये पेंशन

इस बार आप सरकार को कैंसिल कर देना। आज़ादी के 76 साल में AAP इकलौती पार्टी है, कोई और दूसरी पार्टी नहीं जो कहती है-आपके स्कूल बनाएंगे हमें वोट दे दो। आपके अस्पताल बनाएंगे हमें वोट दे दो। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली फ्री और नवंबर तक बकाया बिजली बिल माफ करने की गारंटी दी। उन्होंने कहा ​चाहे कुछ भी हो जाए हमारी गारंटी पूरी होगी।

इसके साथ ही शिक्षा की गारंटी देते हुए कहा, आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी मेरी है। आपका बेटा, आपका भाई बनकर आपके बच्चों को शिक्षा मैं दिलाऊंगा। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के हर गांव के अंदर मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाकर सभी का इलाज़ मुफ़्त और सभी को मुफ़्त दवाइयां और Test की सुविधा देने का एलान किया।

Advertisement