कोलकाता। पश्चिम बंगाल में नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई ने दो मंत्रियों और एक टीएमसी विधायक और एक पूर्व नेता की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पुलिस और प्रशासन के रवैये को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई है। राज्यपाल ने ममता बनर्जी को चेताते हुए संवैधानिक मानदंडों का पालन करने के लिए कहा है। राज्यपाल ने कहा पूरी तरह से अराजकता है पुलिस व प्रशासन मौन मोड में है। आशा है कि आप इस तरह की अराजकता और संवैधानिक तंत्र की विफलता के परिणामों को महसूस करेंगे। मिनट दर मिनट स्थिति बिगड़ती जा रही है।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
बता दें कि नारदा मामले में राज्य के दो मंत्रियों तथा तृणमूल के एक विधायक की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई पर विरोध जताया है, वहीं सीबीआई ऑफिस के बाहर टीएमसी समर्थकों ने हंगामा किया है। पथराव भी किया गया है। इस पर सुरक्षा बलों ने लाठी चार्ज भी किया है।
पश्चिम बंगाल में सोमवार को नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई टीएमसी मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर सोवन चटर्जी से सीबीआई कार्यालय में पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के तीन विधायकों और पार्टी के एक पूर्व नेता को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी इन नेताओं और एक अन्य आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करेगी।
कानून और व्यवस्था बहाल करने की अपील
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी का ध्यान आकर्षित किया है, मैंने चैनलों पर और सार्वजनिक डोमेन में सीबीआई कार्यालय में आगजनी और पथराव देखा है। जो कि दयनीय है कि कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस तो सिर्फ मूकदर्शक बनी है। आपसे कार्रवाई करने और कानून और व्यवस्था बहाल करने की अपील है।
पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
Concerned at alarming situation. Call upon @MamataOfficial to follow constitutional norms & rule of law.
Police @WBPolice @KolkataPolice @HomeBengal must take all steps to maintain law & order.
Sad- situation is being allowed to drift with no tangible action by authorities.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) May 17, 2021
पढ़ें :- Vijayadashami: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग में की शस्त्र पूजा; जवानों के साथ मनाया विजयादशमी पर्व
स्थिति को बिगड़ने दिया जा रहा है
राज्यपाल ने ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल पुलिस, बंगाल के गृह मंत्री और कोलकाता पुलिस को ट्वीट करते हुए संवैधानिक मानदंडों और कानून के शासन का पालन करने के लिए आह्वान करने के लिए कहा है। राज्यपाल ने कहा कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाने चाहिए। पुलिस प्रशासन अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण स्थिति को बिगड़ने दिया जा रहा है।
Invited attention @MamataOfficial “On channels and in public domain I notice arson and pelting of stones at CBI office. Pathetic that Kolkata Police @KolkataPolice and West Bengal Police @WBPolice are just onlookers.
Appeal to you to act and restore law and order.”— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) May 17, 2021
राज्यपाल ने कहा कि आप संवैधानिक तंत्र की विफलता के परिणामों को महसूस करेंगी
पढ़ें :- चक्रवाती तूफान दुर्गा पूजा में डालेगा खलल! यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मानसून फिर हुआ एक्टिव
राज्यपाल ने ममता बनर्जी को ट्वीट किया है, पूरी तरह गैरकानूनी और अराजतकता है। पुलिस और प्रशासन साइलेंस मोड पर है। उम्मीद है कि आशा है कि आप इस तरह की अराजकता और संवैधानिक तंत्र की विफलता के परिणामों को महसूस करेंगी। मिनट दर मिनट बिगड़ती जा रही है। मिनट दर मिनट बिगड़ती जा रही इस विस्फोटक स्थिति को प्रतिबिंबित करने और नियंत्रित करने का समय आ गया है।
राज्यपाल ने मुकदमा चलाने की दी थी मंजूरी
सीबीआई ने हकीम, मुखर्जी, मित्रा और चटर्जी के अभियोजन की मंजूरी के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि धनखड़ ने सात मई को सभी चारों नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने अपने आरोप पत्र को अंतिम रूप दिया और उन्हें गिरफ्तार किया।