Bihar Deaths due to lightning: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में बिजली गिरने से हुई मौतों को लेकर दुख जताया है। जिसमें पटना जिले में तीन (03), गया में एक (01) और अरवल में एक (01) लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। मंगलवार को सीएम ऑफिस ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
बिहार सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, वज्रपात से पटना जिले में 03, गया में 01 और अरवल में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम नीतीश ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने आज ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।
सीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।