लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में अव्यवस्थाओं और धर्म विरोधी बयानों को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री योगी यूपी विधानसभा बजट सत्र (UP Assembly Budget Session) में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय (Leader of Opposition Mata Prasad Pandey) की ओर इशारा करते हुए कहा,कि आप संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन संविधान के मानकों का कितना पालन करते हैं? यह राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान किए गए हंगामे से स्पष्ट हो जाता है। उस दिन आपने जो हंगामा किया, क्या वह उचित था?
पढ़ें :- नीतीश कुमार ने वक्फ बिल का समर्थन कर सेक्युलर विचारधारा का ध्वजवाहक होने का विश्वास तोड़ा, विरोध में पार्टी के वरिष्ठ नेता का इस्तीफा
हमने समाजवादी पार्टी की तरह आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं किया…
इन्होंने एक 'नॉन-सनातनी' को कुम्भ का प्रभारी बनाया था… pic.twitter.com/zcG7sLlxJQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2025
पढ़ें :- भाजपा की निगाह वक़्फ़ की ज़मीनों पर, इसका नियंत्रण अपने हाथ में लेकर इसे पिछले दरवाज़े से अपने लोगों के हाथों में चाहती है देना : अखिलेश यादव
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मीडिया सेल पर भी निशाना साधते हुए कहा,कि आप लोग भाषण बहुत देते हैं, लेकिन नैतिकता और संविधान को कितना मानते हैं? यह आपकी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा किए जा रहे पोस्ट से ही पता चल जाता है। यह किसी भी सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है, उसकी भाषा को भी आपने देखा होगा।
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने महाकुंभ को लेकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा,कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसे वही मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावानों को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, अमीरों को धंधा मिला, गरीबों को रोजगार मिला, भक्तों को भगवान मिला। सनातन की सुंदरता आखिर समाजवादी और वामपंथियों को कैसे नजर आएगी? सीएम योगी (CM Yogi) के इस बयान से विपक्षी दलों में नाराजगी देखी जा रही है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अन्य विपक्षी दलों ने इसे आपत्तिजनक करार दिया है।