Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा-बसों में चालक और परिचालक दोनों ही महिलाएं होंगी

सीएम योगी ने 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा-बसों में चालक और परिचालक दोनों ही महिलाएं होंगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र में महाअष्टमी के पावन अवसर पर आज अयोध्या से Mission Shakti 4.0 के अंतर्गत ‘मिशन महिला सारथी’ का शुभारंभ एवं 51 साधारण बीएस-VI बसों को फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, यूपी परिवहन विभाग की बसों में चालक और परिचालक, दोनों ही महिलाएं होंगी। यह महिलाओं के स्वावलंबन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

मुख्यमंत्री ने कहा कि, जहां नारी का सम्मान होगा, उनकी गरिमा की रक्षा होगी, वह स्वावलंबी होंगी। वह समाज सशक्त व आत्मनिर्भर होगा और सर्वांगीण विकास की बुलंदियों को छूता हुआ दिखाई देगा। इलेक्ट्रिक बसों से कोई प्रदूषण नहीं होता है, आवाज भी नहीं होती है।
यानि, तकनीक का उपयोग करके हम जीवन में बहुत कुछ परिवर्तन कर सकते हैं।

साथ ही कहा, यूपी परिवहन विभाग आपके संकट का साथी है। आज संकट के इस साथी में ‘सारथी’ के रूप में भी, Mission Shakti की प्रतीक बेटियां स्वयं इन गाड़ियों (बसों) को चलाती हुई दिखाई देंगी। उन्होंने कहा, यूपी सरकार ने Electric Vehicle की अपनी Policy बनाई है।

पढ़ें :- बुलंदशहर और सम्भल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाए: सीएम योगी

 

 

Advertisement