कानपुर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का हेलिकॉप्टर रविवार को कानपुर में उस समय डगमगा गया। जब यह हेलीपैड से लखनऊ के लिए उड़ान भर रहा था। तेज हवाओं के कारण हेलिकॉप्टर का दिशा संतुलन बिगड़ा जिससे मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। पायलट की त्वरित सूझबूझ और कुशलता से हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई। जिसके बाद दोबारा उड़ान भरी गई। यह घटना चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Chandra Shekhar Azad University of Agriculture and Technology) के हेलीपैड पर हुई। जहां CM योगी (CM Yogi) विकास परियोजनाओं की समीक्षा के बाद रवाना हो रहे थे।
पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी
घटना दोपहर करीब 4:35 बजे की है, जब CM योगी (CM Yogi) ने कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट, पावर प्लांट, और अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद हेलिकॉप्टर से लखनऊ के लिए उड़ान भरी। हेलिकॉप्टर ने 90 डिग्री घूमकर उड़ान शुरू की,लेकिन तेज हवाओं के कारण यह अनियंत्रित होकर अधिक घूम गया। जमीन से 15-20 फीट की ऊंचाई पर हेलिकॉप्टर डगमगाने लगा। पायलट ने तुरंत फैन की गति कम की और हेलिकॉप्टर को हेलीपैड के बजाय पास के घास के मैदान पर उतार लिया। स्थिति नियंत्रित होने के बाद पायलट ने दोबारा उड़ान भरी और CM सुरक्षित लखनऊ पहुंचे।
सभी भौचक्के रह गए
गोविंद नगर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी (BJP MLA Surendra Maithani) ने बताया ‘जिस वक्त CM का हेलिकॉप्टर डगमगाया हम सभी लोग भौचक्के हो गए। पहली बार देखा कि CM का हेलिकॉप्टर हेलीपैड वाली जगह पर न होकर घास के मैदान पर उतर गया। मौके पर मौजूद अधिकारी, मंत्री, और विधायक भी इस घटना से स्तब्ध रह गए। पायलट की त्वरित कार्रवाई की सभी ने सराहना की।
PM मोदी के दौरे की तैयारी
पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त
CM योगी का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए था। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (Chandra Shekhar Azad University of Agriculture and Technology) में PM के लिए हेलीपैड तैयार किया गया है। CM ने मेट्रो स्टेशन, पनकी पावर प्लांट, और 225 अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।मेट्रो में सफर करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक भी की।
पहले भी हो चुकी है तकनीकी खराबी
यह पहला मौका नहीं है जब CM योगी के हेलिकॉप्टर या विमान में समस्या आई हो। इससे पहले 26 मार्च को आगरा में उनके विमान में तकनीकी खराबी के कारण खेरिया एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा था। तब दिल्ली से दूसरा विमान मंगवाया गया। जिसके कारण लखनऊ में उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। इसके अलावा जून 2022 में वाराणसी में उनके हेलिकॉप्टर को पक्षी के टकराने के कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अप्रैल में उत्तर भारत में तेज हवाएं और अचानक मौसम परिवर्तन आम हैं। जो हेलिकॉप्टर उड़ानों को प्रभावित कर सकते हैं। इस घटना में भी तेज हवाओं को हेलिकॉप्टर के डगमगाने का कारण बताया गया. हालांकि कोई जांच या निरीक्षण नहीं किया गया।
पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
कानपुर में CM योगी के हेलिकॉप्टर की यह घटना भले ही छोटी थी लेकिन यह हेलिकॉप्टर उड़ानों में मौसम और तकनीकी सावधानियों की अहमियत बताती है। पायलट की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित हादसे को टाल दिया। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को भविष्य में और सतर्क रहने का संदेश दिया है। खासकर PM मोदी के आगामी दौरे को देखते हुए।