Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने ‘दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद परियोजना’ का किया लोकार्पण, कहा-1 लाख परिवारों को अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ने का अवसर होगा प्राप्त

सीएम योगी ने ‘दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद परियोजना’ का किया लोकार्पण, कहा-1 लाख परिवारों को अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ने का अवसर होगा प्राप्त

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में ₹114 करोड़ की लागत से निर्मित 20,067 वर्गमीटर में विस्तृत ‘दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद परियोजना’ का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निवेश बहुत लोगों के लिए रोजगार/नौकरी लेकर आया है, साथ ही साथ विकास की एक नई बहार भी लेकर आया है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाइए पीएम, 6 महीने में PoK होगा भारत का : सीएम योगी

उन्होंने कहा, जो क्षेत्र पहले बंजर रहता था, अव्यवस्था का शिकार होता था, जहां फसल नाम मात्र की हो पाती थी, आज वहां पर बड़े-बड़े उद्योग लग रहे हैं, नौजवानों को रोजगार/नौकरी मिल रही है। महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन के साथ जुड़ने का अवसर मिल रहा है। साथ ही कहा कि, इसके जरिए 01 लाख परिवारों को अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। यह निवेश ढेर सारे लोगों के लिए रोजगार और नौकरी लेकर आया है। साथ ही साथ विकास की एक नई बहार भी लेकर आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज जब यूपी सरकार ने निवेश के सरलीकरण का कार्य किया, युवाओं को PM Skill Development Mission के साथ विकास व टेक्नोलॉजी से जोड़ने का कार्य किया तो उसके बेहतर परिणाम हम सबके सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, लगभग 05 लाख लीटर दूध की आवश्यकता डेयरी में पड़ेगी। इसका मतलब…01 लाख परिवारों को अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। डेयरी में प्रत्यक्ष रूप से 300 लोगों को नौकरी मिलेगी और 1,500 अन्य लोग होंगे जो व्यवस्था के साथ जुड़ेंगे। साथ ही कहा, इस वर्ष अब तक ₹38 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, इससे 1.10 करोड़ नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी/रोजगार की गारंटी।

पढ़ें :- बीजेपी बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को ख़त्म कर मनुवादी सोच पर आधारित बनाना चाहती है नया संविधान  : जयराम रमेश

 

Advertisement