Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

By शिव मौर्या 
Updated Date

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे। उनका हेलकॉप्टर डीपीएस ग्राउंड में उतारा, जिसके बाद वो सीधे अरैल घाट पर तैयार हो रहे टेंट सिटी पहुंचे। तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने समय के भीतर पूरे काम करने का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट

इसके बाद मुख्यमंत्री गंगा तट पर स्थित दशाश्रमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने दशाश्वमेधेश्वर महादेव का पूजन करने के बाद आरती उतारी। इसके बाद सीएम योगी मेला प्राधिकर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और महाकुंभ की तैयारियों के बारे में जायजा लिया। इस दौरान ​मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

सीएम योगी ने अधिकारियों से मेले की तैयारियों के बारे में चर्चा की। बैठक में महाकुंभ के कार्यों से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद हैं। प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को परियोजनाओं की जानकारी दी गई। इसमें रिवर फ्रंट, नागवासुकि मंदिर घाट पर हुए कार्यों के साथ, दारागंज, संगम क्षेत्र, अलोपीबाग फ्लाईओवर से लेकर पांटून पुल निर्माण आदि के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement