प्रयागराज। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को प्रयागराज के लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। सीएम योगी (CM Yogi) ने अपने अंदाज में विरोधियों को आड़े हाथों लिया। यहां उन्होंने कहा कि पहले सरकारी जमीनों पर माफियाओं का कब्जा रहा करता था आज यहां गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं। बताते चलें कि इस योजना के लाभार्थियों को मात्र 3.5 लाख रुपये आसान किस्तों में देने हैं।
पढ़ें :- कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली : सीएम योगी
जनपद प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत दुर्बल आय वर्ग हेतु निर्मित 76 आवासों के चाबी वितरण एवं ₹768 करोड़ की 226 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शुभारंभ कार्यक्रम में… https://t.co/SmftURp7FY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 30, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि कुख्यात माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अन्तर्गत 76 परिवारों को आवास विरतरण का पवित्र कार्य आज प्रयागराज की धरती पर हो रहा है। 2017 से पहले इसी प्रदेश में गरीबों, व्यापारियों व सरकारी भूमि पर कोई भी माफिया कब्जा कर लेता था, लेकिन अब माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त कराकर गरीबों के आशियाने बनाए जा रहे हैं।
पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ नहीं मिल पा रहा था, उस वक्त की सरकार गरीबों के बारे में नहीं सोचती थी। बताते चलें कि इस योजना के लाभार्थियों को मात्र 3.5 लाख रुपये आसान किस्तों में देने हैं। शेष धनराशि भारत सरकार व पीडीए डेढ़-डेढ़ लाख तो प्रदेश सरकार ने एक लाख रुपये का अनुदान दिया है।