वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार सुबह काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी मौजूद रहे। वहीं, काल भैरव मंदिर के पास मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) और जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक दुकान पर रुककर चाय की चुस्की भी ली। इस दौरान स्थानीय निवासी और मंदिर आने वाले दर्शनार्थी हर हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से दोनों नेताओं का अभिनंदन करते रहे।
पढ़ें :- लखीमपुर पुलिस कस्टडी मौत : प्रियंका गांधी, बोलीं-भाजपा राज में न तो संविधान का सम्मान..., वीडियो शेयर कहा-देखिए पुलिस का व्यवहार
सीएम योगी (Cm Yogi) गुरुवार रात को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। गुरुवार रात में काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद सीएम योगी शुक्रवार सुबह एक बार फिर दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने षोडशोपचार विधि से श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का पूजन-अर्चन किया। सीएम योगी के साथ जेपी नड्डा ने नव्य-भव्य विश्वनाथ धाम का अवलोकन भी किया।