Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर में नरसिंह शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी

गोरखपुर में नरसिंह शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में होली की शुरुआत की। बता दें कि सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में होलिका की राख से होली खेलकर पर्व का शुभारंभ किए। सीएम की अगुवाई में थोड़ी देर में गोरखपुर के घंटाघर से नरसिंह शोभा यात्रा निकलेगी। इस शोभायात्रा का आयोजन 1944 से आरएसएस द्वारा किया जाता है। योगी आदित्‍यनाथ 24 वर्षों से इसमें शामिल होते रहे। इसमें रथ पर सवार होकर रंग, अबीर और गुलाल से खेलते हुए वह शोभायात्रा के आगे-आगे चलते हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव : ​मल्लिकार्जुन खरगे

सीएम योगी के साथ होली खेलने के लिए सुबह से ही भीड़ उमड़ी हुई है यह मैं थोड़ी देर में कुरान मंदिर से निकले तो होली मनाने में झूठी टोली उत्साह से भर गई कई लोगों ने नारेबाजी की।

मुख्‍य मंदिर में दर्शन के बाद सीएम योगी अब घंटाघर पहुंचे हैं। वहां थोड़ी देर में वह होली के मौके पर लोगों को सम्‍बोधित करने वाले हैं। 

कोरोना के कारण 2 सालों से लोग होली नहीं बना पा रहे थे। लेकिन इस बार लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

पढ़ें :- जब लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया जाता है तो....राहुल गांधी ने साधा निशाना
Advertisement