Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gorakhpur News: CM योगी का गोरखपुर में दो दिवसीय दौरा, डीवीएन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी को किया संबोधित

Gorakhpur News: CM योगी का गोरखपुर में दो दिवसीय दौरा, डीवीएन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी को किया संबोधित

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Gorakhpur News:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां उन्होंने डीवीएन पीजी कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कोई व्यक्ति सब्जी या कुछ सामान खरीदने बाजार जाता था तो घर से बैग लेकर चलता था।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी

अब प्लास्टिक की थैली पॉलीथीन लेकर चलता है

बैग लेकर जाना बंद कर दिया। अब प्लास्टिक की थैली पॉलीथीन लेकर चलता है। इसका उपयोग करके सड़क पर फेंक देता है या फिर कूड़ा पॉलीथीन भरकर फेंक देता है। जिससे नालियां चोक हो जाती है।

पढ़ें :- सीएम योगी का पुतला फूंकने के दौरान NSUI कार्यकर्ता आग की चपेट में आने से झुलसा

अगर सड़क पर फेंका तो गाय खा लेती है। गाय भी बीमार होती है। प्लास्टिक सड़ेगा भी नहीं। कई कई साल तक पर्यावरण को चुनौती देता है। कहीं पॉलीथीन में आग लगा दी तो भी पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है।

आपको बता दें दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के सभागार में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद और विद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा पर्यावरण प्रौद्यौगिकी एंव सतत ग्रामीण विकास विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ है।

इस दौरान मंच पर यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कुलपति प्रोफेसर पूनम पांडेय, विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह, मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, सांसद रवि किशन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

पढ़ें :- अटल शताब्दी समारोह मनाएगी योगी सरकार, 19 से 25 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम

 

Advertisement