Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. CMR New brand ambassador: मृणाल ठाकुर बनी सीएमआर शॉपिंग मॉल की नई ब्रांड एंबेसडर

CMR New brand ambassador: मृणाल ठाकुर बनी सीएमआर शॉपिंग मॉल की नई ब्रांड एंबेसडर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

CMR New brand ambassador: सीएमआर शॉपिंग मॉल ने प्रसिद्ध अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। यह साझेदारी उत्कृष्टता और ग्राहक संतुष्टि के प्रति सीएमआर शॉपिंग मॉल (CMR Shopping Mall) की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जिससे एक विश्वसनीय खुदरा गंतव्य के रूप में इसकी प्रतिष्ठा और मजबूत होती है।

पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू


सीएमआर के साथ सहयोग के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, “मैं विश्वास और गुणवत्ता के पर्याय ब्रांड सीएमआर शॉपिंग मॉल के साथ हाथ मिलाकर रोमांचित हूं। मैं इन मूल्यों को कायम रखने और असाधारण खरीदारी अनुभव प्रदर्शित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

पढ़ें :- पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बिगड़ा बैलेंस, बोलीं- 'मुद्दा गिरने का नहीं है...'


सीएमआर शॉपिंग मॉल के प्रतिनिधियों ने भी मृणाल ठाकुर को बोर्ड में शामिल करने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया और विभिन्न जनसांख्यिकी के दर्शकों से जुड़ने की उनकी क्षमता पर जोर दिया।

 

पढ़ें :- 970 करोड़ की ठगी मामले में SIT को नहीं मंजूर सोनू सूद का ई-मेल , 244 सवालों के साथ बुलाया दफ्तर
Advertisement