CNG Prices: देश में बढ़ती महंगाई की मार से जनता बेहाल है। हर दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। ईधन की बढ़ती कीमतों के कारण जनता की जेब पर इसका असर देखने को मिला है। वहीं, राजधनी दिल्ली में गुरुवार को एक बार फिर से सीएनजी के दामों में वृद्धि हुई है। सीएनजी के दामों में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा है।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
वहीं, मार्च से अब तक सीएनजी के दामों में करीब 12.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिया गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में सीएनजी की कीमत 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 69.11 रुपये प्रति किलो हो गई है।
बता दें कि, इससे पहले 4 और 6 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की कीमत 2.50 रुपये प्रति किलो बढ़ाई गई थी। आज बढ़ी हुई कीमत के बाद बीते चार दिन में CNG के दाम साढ़े सात रुपये ज्यादा हो गए हैं। CNG की कीमत 48 घंटे में 5 रुपये प्रति किलो बढ़ गई है।