Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कन्नौज में कोचिंग टीचर ने कक्षा दो की छात्रा को बेरहमी से पीटा, खूब वायरल हो रहा है वीडियो

कन्नौज में कोचिंग टीचर ने कक्षा दो की छात्रा को बेरहमी से पीटा, खूब वायरल हो रहा है वीडियो

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कोचिंग संचालक कक्षा दो की छात्रा को बेहरमी से पीटता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं मासूम बच्ची रोती चीखती रही लेकिन टीचर का दिल नही पसीजा। कभी हाथ से तो कभी छड़ी से पीटता नजर आ रहा है।

पढ़ें :- लखीमपुर पुलिस कस्टडी मौत : प्रियंका गांधी, बोलीं-भाजपा राज में न तो संविधान का सम्मान..., वीडियो शेयर कहा-देखिए पुलिस का व्यवहार

इतना ही नहीं जब बच्ची पिटाई से बचने के लिए टेबल के नीचे छिपती है तो बाल पकड़ कर बाहर घसीटते हुए पीटता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सौरिख का बताया जा रहा है।

जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्ची डर कर पिटाई से बचने के लिए बेड के नीचे छिप जाती है तो दूसरे बच्चे कह कर बाहर निकलता है और पैर पकड़कर घसीटता है और फिर पीटने लगता है। बच्ची की पिटाई का वीडियो देख कर रौंगटे खड़े हो जाएंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

बच्ची के परिजनों ने टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामले में सौरिख थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा ने उचित कार्ऱवाई करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पढ़ें :- रिश्वत के पैसे न मिलने पर मृतक पत्नी की जगह जीवित पति का ही बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, डीएम के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई
Advertisement