Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. बगैर पानी सिर्फ हवा से बन जाएगी कॉफी, जानिए आखिर कैसे होगा ये कारनामा?

बगैर पानी सिर्फ हवा से बन जाएगी कॉफी, जानिए आखिर कैसे होगा ये कारनामा?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कॉफी (Coffee) पीना बहुत लोग पसंद करते हैं। कॉफी स्वाद और साथ भी सेहत के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है। कॉफी में कैफीन मिलता है, जो शरीर को एनर्जी देने में मदद करता है। इसके अलावा इससे वजन को कम करने में भी मदद मिलती है।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

अब आपको साफ पानी पीने या कॉफी के लिए नल खोलने या बोतल नहीं खरीदनी पड़ेगी। एक ऐसी मशीन बनाई गई है, जो सीधे हवा से पानी बना देगी। इस मशीन का नाम कारा पॉड (Kara Pod)  है।

यह एक छोटी मशीन है, जो हवा को अंदर खींचकर उसे शुद्ध पीने वाले पानी में बदल देती है। यह मशीन हर दिन लगभग 4 लीटर पानी अपने आप बनाती है। इस लगाने के लिए किसी खास पाइपलाइक की जरूरत नहीं होती है। सिर्फ प्लग इन करिए और काम शुरू हो जाएगा।

कारा पॉड (Kara Pod) एक ‘एटमोस्फियरिक वाटर जनरेटर’ (Atmospheric Water Generator) है। हवा में मौजूद नमी से पानी बनाता है। इस मशीन से आपका हर साल 1.2 लाख रुपये बच सकता है। इसमें दो नोजल हैं, एक शुद्ध पानी के लिए और दूसरा कॉफी के लिए। इस मशीन की कीमत 41 हजार रुपये है। इस मशीन का इस्तेमाल पीने के पानी या कॉफी बनाने के लिए किया जा सकता है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd ODI: कोहली की सेंचुरी के बाद मिनटों में बिक गए टिकट, पहले बिक्री पड़ी थी ठंडी
Advertisement