Colombia Landslide: कोलंबिया में लैंडस्लाइड हादसे में उस समय दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई जब भूस्खलन मलबे में बस समेत कई वाहन दब गए। खबरों के अनुसार,कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि रविवार को कोलंबिया के उत्तर पश्चिम में भूस्खलन में एक बस के दब जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
पढ़ें :- Australia Plane Crash : ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विमान दुर्घटना , तीन लोगों की मौत
राजधानी बोगोटा से लगभग 230 किमी (140 मील) दूर रिसाराल्डा प्रांत में प्यूब्लो रिको और सांता सेसिलिया के गांवों के बीच तेज बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने वाहन को टक्कर मार दी।रिसाराल्डा के गवर्नर विक्टर मैनुअल तामायो ने पहले कहा था कि पांच लोगों को बस से जिंदा बचा लिया गया है। अधिकारियों ने कहा था कि कोलंबिया के तीसरे सबसे बड़े शहर कैली और चोको प्रांत के कोंडोटो के बीच यात्रा कर रही बस में कम से कम 25 लोग सवार थे।