पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर का ज्ञान न केवल एक अतिरिक्त योग्यता है, बल्कि जीवन का अनिवार्य अंग बन चुका है। शिक्षा, रोजगार, प्रशासन—हर क्षेत्र में कार्यों को सुनियोजित, पारदर्शी और दक्ष बनाने के लिए कंप्यूटर का उपयोग आवश्यक हो गया है।
पढ़ें :- Magh Mela 2026 : स्कैन टू फिक्स तकनीकी के तहत बिजली के पोल्स पर लगेंगे 15 हजार बार कोड , सोलर से 24x7 रोशन रहेंगे संगम घाट और चौराहे
ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कंप्यूटर साक्षर है, तो उसके सामने रोजगार के असीम अवसर खुलते हैं, विशेष रूप से सरकारी व निजी क्षेत्रों में। इसी आवश्यकता को समझते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़े वर्ग के छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से O Level तथा CCC कोर्सों की निःशुल्क सुविधा प्रदान की है।
योजना की विशेषताएँ:
पढ़ें :- कहीं और छूते तब क्या होता? यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान पर बढ़ा विवाद तो दी ये सफाई
यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है, जो आर्थिक कठिनाइयों के कारण तकनीकी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश, जागरूकता की कमी के कारण अनेक पात्र छात्र इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
समाज की भूमिका:
सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड, नौतनवा के डायरेक्टर राजीव शर्मा ने इस संदर्भ में जनता से एक सार्थक अपील की है। उन्होंने आग्रह किया है कि—
“इस योजना की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, इसके लिए सभी लोग कम से कम एक दिन के लिए इस योजना का विज्ञापन अपने WhatsApp स्टेटस पर लगाएँ। शिक्षा का प्रसार एक पुनीत कार्य है, इसमें आप सभी का सहयोग आवश्यक है।”
पढ़ें :- Video : अपर्णा बोलीं- महिला की गरिमा, धर्म या जाति पर टिप्पणी निंदनीय, नीतीश का कृत्य और संजय निषाद का बयान अमर्यादित, मांफी मांगें
आपका एक कदम, किसी का उज्जवल भविष्य:
यदि आप भी इस जानकारी को किसी जरूरतमंद छात्र तक पहुँचाते हैं, तो यह न केवल उसके भविष्य को सँवारने में सहायक होगा, बल्कि समाज के निर्माण में आपका योगदान भी अमूल्य होगा।