Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Are You Omicron Infected : ऐसे इन 5 लक्षणों से ‘Omicron Variant’ की करें पहचान

Are You Omicron Infected : ऐसे इन 5 लक्षणों से ‘Omicron Variant’ की करें पहचान

By संतोष सिंह 
Updated Date

Corona New Variant Omicron : कोरोना वायरस (Corona Virus) अभी भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोरोना का कोई न कोई नया वेरिएंट (Corona New Variant) सामने आ जाता है। डेल्टा की वजह से दूसरी लहर आई और तो वहीं अब ओमीक्रोन (Omicron) की वजह से तीसरी लहर के दस्तक देने के संकेत हैं।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

अभी तक की सर्वे में ये सामने आया है कि कोविड का सुपर म्युटेंट वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) कोरोना और डेल्टा से काफी अलग है। ओमीक्रोन के लक्षण बेहद अलग है। इसे सबसे पहले साउथ अफ्रीका में मिला था। इस नए वेरिएंट में खांसी, बुखार और स्मेल और टेस्ट चला जाता है, जैसे कोई लक्षण ओमीक्रोन में नहीं है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, ओमीक्रोन के लक्षण सर्दी-खासी से भी बेहद माइल्ड है, लेकिन ये बेहद तेजी से फैलता है। एक रिसर्च में सामने आया कि ओमीक्रोन का एक मरीज पूरी ट्रेन के पैसेंजर को संक्रमित कर सकता है।ओमीक्रोन के पांच सिंपल लक्षण है, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि दोनों डोज के बाद भी आप कहीं संक्रमित तो नहीं हो गए हैं।

गले में खराश
ये ओमीक्रोन का सबसे कॉमन सिम्प्टम है। अभी तक इसके जितने संक्रमित मरीज मिले हैं, सभी के गले में दर्द की शिकायत थी। इसके बाद संक्रमित आवाज भारी हो जाती है । इसके बाद ये समस्या कम से कम पांच दिन रहती है।

सिरदर्द

ओमीक्रोन के लक्षणों में सिरदर्द भी कॉमन है। इसमें सिर में दर्द रहता है और मरीज के माथे को प्रेस करने से उसे काफी राहत महसूस होती है। ये सिरदर्द कम से कम तीन दिन तक रहता है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी

बहती नाक
ओमीक्रोन है या नहीं, ये पहचानने का तीसरा सिम्प्टम बहती हुई नाक है । हालांकि, नॉर्मल फ्लू में भी ऐसा होता है लेकिन ओमीक्रोन का ये सबसे कॉमन सिम्प्टम है ।

सुस्ती छाना
ओमीक्रोन से संक्रमित व्यक्ति हमेशा थका थका सा रहता है । उसे नींद आती रहती है ।इसके साथ ही चक्कर आना भी कॉमन है ।

छींकना
ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्ति काफी छींकता है । वैसे ये सर्दी और एलर्जी में भी होता है ,लेकिन ओमीक्रोन के लक्षणों में ये भी एक है ।

Advertisement