Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, सुक्खू जी ने टॉयलेट पर भी टेक्स लगा दिया : जेपी नड्डा

कांग्रेस सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, सुक्खू जी ने टॉयलेट पर भी टेक्स लगा दिया : जेपी नड्डा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ये हमारा सौभाग्य है कि 60 साल बाद हमारे नेता प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित हुए हैं। मुझे इस बात की भी खुशी है कि ओडिशा में आप सबकी शुभकामनाओं से पहली बार विशुद्ध भाजपा की सरकार बनी है। आंध्र में NDA की सरकार बनी है। कुल मिलाकर देश के 18 प्रदेशों में NDA की सरकार है, जिसमें से 13 प्रदेशों में भाजपा की विशुद्ध सरकार काम कर रही है।

पढ़ें :- महायुति के नेताओं की अमित शाह के साथ देर रात हुई बैठक, शिंदे ने सीएम के बदले मांग लिया ये बड़ा पद

उन्होंने कहा, आपका भविष्य, आपके बच्चों का भविष्य तभी सुरक्षित हुआ है, जब भाजपा शासन में आई और भाजपा को आपकी सेवा करने का मौका मिला। हिमाचल में भी अगर विकास का कोई पत्थर लगा है, तो उसके ऊपर भी भाजपा का निशान है। कांग्रेस पार्टी जब भी आती है और जहां भी आती है, वहां जातिवाद, अलगाववाद और राष्ट्र विरोधी तत्व विराजमान होते हैं। जाति को जाति से लड़ाओ, मजहब को मजहब से लड़ाओ, इलाके को इलाके से लड़ाओ, भाई को भाई से लड़ाओ, वोटबैंक, तुष्टिकरण, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार, ये सब कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हिमाचल 100% ODF हो गया है। लेकिन आज मुझे यहां सुनने को मिला कि सुक्खू जी ने यहां टॉयलेट पर भी टेक्स लगा दिया है। इस कांग्रेस सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। यहां के मुख्यमंत्री सुक्खू जी कहते हैं कि केंद्र हमारी मदद नहीं कर रहा। सुक्खू जी, अगर केंद्र मदद न करे तो एक दिन भी हिमाचल की सरकार नहीं चल सकती। हर महीने केंद्र सरकार 500 करोड़ रुपये रेवेन्यू डेफिसिट फंड में भेजती है, तब यहां के कर्मचारियों को तनख्वाह मिलती है।

इसके साथ ही कहा, मोदी सरकार हिमाचल को आगे बढ़ाने के लिए लगी हुई है, लेकिन यहां पर सुक्खू सरकार ने अंधेरगर्दी मचा रखी है। नेशनल हाईवे पर काम इसलिए हो रहा है क्योंकि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा आपकी सेवा में जुटी है, जबकि यहां की कांग्रेस सरकार आपको तकलीफ देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रहती है, वहां-वहां ड्रग्स का धंधा बढ़ता है, इसमें नेता भी संलिप्त हैं। उत्तर भारत में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है और उसमें कांग्रेस का एक नेता संलिप्त पाया गया है।

पढ़ें :- अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए कुछ लोगों और विशेषकर एक पार्टी ने संविधान की आत्मा को अनेकों बार चोट पहुंचाने का किया प्रयास : जेपी नड्डा
Advertisement