नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, जबकि कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। नतीजा आने के बाद कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाया है और चुनाव आयोग के पास पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, भूपेंद्र हुड्डा, अभिषेक सिंघवी समेत अन्य नेता मौजूद थे।
पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग
इस दौरान पवन खेड़ा ने कहा, चुनाव आयोग को हमने अपनी 20 शिकायतों के बारे में जानकारी दी है। इनमें 7 शिकायतें हमारे पास लिखित में मौजूद हैं। इन शिकायतों में EVM के 99% बैट्री से जुड़ा मामला है, जिससे हमने चुनाव आयोग को अवगत कराया। माकन जी और सिंघवी जी ने मांग रखी है कि उन मशीनों को सील किया जाए। हम चुनाव आयोग को अगले 48 घंटे में कुछ और शिकायतें उपलब्ध कराएंगे। चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इसपर संज्ञान लेंगे। उन्होंने बताया है कि वे विधानसभा वार हमें सभी शिकायतों के बारे में लिखित में जानकारी देंगे।
इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, हरियाणा का नतीजा बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाला है। सभी एजेंसियों के सर्वे में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही थी, लेकिन जो नतीजे आए, वो बेहद चौंकाने वाले हैं। हरियाणा के कई जिलों से शिकायतें आई हैं कि EVM के साथ छेड़छाड़ हुई है और बहुत सारी जगहों पर काउंटिंग में देरी हुई है। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।