Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जॉर्ज सोरोस मुद्दे पर मोदी सरकार को अब कांग्रेस ने किया चैलेंज, सोरोस के प्रत्यर्पण की क्यों नहीं करते कार्रवाई

जॉर्ज सोरोस मुद्दे पर मोदी सरकार को अब कांग्रेस ने किया चैलेंज, सोरोस के प्रत्यर्पण की क्यों नहीं करते कार्रवाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद में अडानी और जॉर्ज सोरोस (George Soros) के मुद्दे पर गतिरोध लगातार जारी है। विपक्षी पार्टियां जहां अडानी और संभल हिंसा के मामलों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रही हैं, वहीं सत्ता पक्ष ने जॉर्ज सोरोस (George Soros)  के मुद्दे पर विपक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नेतृत्व वाला फाउंडेशन जॉर्ज सोरोस से फंडिंग प्राप्त करता है, जो कश्मीर को अलग करने की बात करता है। इस आरोप के बाद अभी तक कांग्रेस बैकफुट पर दिख रही थी, लेकिन अब कांग्रेस आक्रामक हो गई है और उलटा उसने मोदी सरकार को ही चैलेंज कर दिया है।

पढ़ें :- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जॉर्ज सोरोस के मसले पर सीधे मोदी सरकार को चुनौती दी। उन्होंने ट्वीट किया कि अगर सोरोस इतना बड़ा मुद्दा है, तो प्रत्यर्पण की कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? पवन खेड़ा ने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा नेताओं के बच्चों को विदेशों में शिक्षा के लिए किस फाउंडेशन से स्कॉलरशिप मिली है। उन्होंने भाजपा नेताओं से जुड़े दो फाउंडेशनों, ‘इंडिया फाउंडेशन’ और ‘विवेकानंद फाउंडेशन’ को लेकर भी सवाल उठाए, और आरोप लगाया कि इन्हें चीन से फंडिंग मिलती है।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की रेस में पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे, जल्द हो सकता है एलान?

पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा कि “इंडिया फाउंडेशन और विवेकानंद फाउंडेशन को चीन से कब और कितना पैसा मिला? एस्पेन इंस्टिट्यूट से एस. जयशंकर के पुत्र के क्या संबंध रहे? जर्मन मार्शल फंड से उनके क्या संबंध रहे? उन्होंने भाजपा के नेताओं से यह भी पूछा कि इन दोनों संस्थाओं के जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध हैं? इससे पहले, भाजपा ने दावा किया था कि ‘फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) फाउंडेशन’ की सह-अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं, जो जम्मू और कश्मीर को स्वतंत्र राष्ट्र बनाने की बात करता है। भाजपा का कहना था कि इस देशद्रोही संगठन से सोनिया गांधी का जुड़ा होना चिंताजनक है।

जानें कौन हैं जॉर्ज सोरोस ?

पढ़ें :- IND-SA दूसरा टी-20 : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं, अफ्रीकी टीम तीन चेंज के साथ उतरी

जॉर्ज सोरोस, जो हंगरी में एक यहूदी परिवार में जन्मे थे और ब्रिटेन में लंबे समय तक रहे, फिलहाल अमेरिकी कारोबारी हैं। उन पर यह आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने धन का इस्तेमाल करके कई सरकारों को अस्थिर किया। सोरोस को ब्रिटिश करेंसी पाउंड को शॉर्ट करके अरबों डॉलर कमाने के लिए जाना जाता है और उन पर भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के आरोप भी लगे हैं। अब यह देखा जाना है कि इस मुद्दे पर संसद और राजनीति में आगे क्या घटनाक्रम होते हैं।

भाजपा क्यों नहीं चाहती कि जनता के मुद्दों पर सदन में चर्चा हो?

पढ़ें :- Bahraich Violence : राम गोपाल मिश्रा की हत्या के मुख्य दोषी सरफराज को फांसी की सजा, नौ को आजीवन कारावास

सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि संसद में मोडानी महाघोटाला, गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और मणिपुर में अशांति पर चर्चा हो। अडानी के भ्रष्टाचार की वजह से जनता को बड़े-बड़े बिल चुकाने पड़ रहे हैं। चर्चा और सवालों से भागने के लिए भाजपा सरकार ऐसे झूठ का सहारा ले रही है जिसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खंडन हो रहा है। संसद में जनता के मुद्दों पर चर्चा से इतना डर क्यों? भाजपा क्यों नहीं चाहती कि जनता के मुद्दों पर सदन में चर्चा हो?

Advertisement