Poonch attack: आतंकियों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान लगातार मासूमों को निशाना बना रहा है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों खासतौर से पाकिस्तान ने पुंछ में लोगों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की और मोर्टार गोले दागे। जिसमें चार बच्चों एवं एक सैनिक सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल बताए जा रहे है। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुंछ में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है।
पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गुरुवार को दिल्ली में सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सरकार ने भारतीय सेना की ओर से आतंकियों के खिलाफ चलाये गए ऑपरेशन की जानकारी साझा की। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सर्वदलीय बैठकके बाद पुंछ में पाकिस्तान की कायराना हरकत पर चिंता जताते हुए कहा, “पुंछ सेक्टर में जो कुछ हो रहा है, जहां गोलीबारी हो रही है, उसके कारण हमने सरकार से अनुरोध किया है कि वहां नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मांग की गई है कि इस उद्देश्य के लिए सैन्य और नागरिक प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए।”
खड़गे ने बताया, “हमें आश्वासन दिया है कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई नहीं की जा रही है, केवल आतंकवादियों के खिलाफ लक्षित हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों पर किसी भी तरह का सैन्य बल प्रयोग नहीं किया जा रहा है।” बैठक को लेकर उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का कहना था कि अगर संसद सत्र बुलाया जाता है, मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है और सैकड़ों सांसद अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं, इससे भारत के लोगों में विश्वास पैदा होगा। हालांकि, उन्होंने (सरकार ने) इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।”
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, “हमने कूटनीति के मामलों और उन मुद्दों पर ज़्यादा ज़ोर नहीं दिया जिन्हें वे सार्वजनिक हित और राष्ट्रीय हित में उजागर नहीं करना चाहते थे। हमने सवाल उठाया, लेकिन जब उन्होंने कहा कि पूरा जवाब देना राष्ट्रहित में उचित नहीं होगा, तो हम सहमत हो गए क्योंकि हम सभी उनके समर्थन में एकजुट हैं, और हम इस मामले पर कोई विभाजन पैदा नहीं करना चाहते थे।”