Wrestlers Protest: जंतर—मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पहलवानों ने आज नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च का ऐलान किया था। 28 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर से नई संसद की ओर महापंचायत करने जा रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पढ़ें :- संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन में जोरदार हंगामे के आसार
पुलिस से संसद भवन जाने के लिए रोके जाने पर दोनों के बीच बहस हो गई थी। जिसके बाद पुलिस पहलवानों को घसीटते हुए अपने साथ ले गई। इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पहलवानों के साथ हुई बर्बता को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था। अब इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते प्रतिक्रिया दी है।
खड़गे ने अपने ट्वीट में नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति से न कराने और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही महिला खिलाड़कियों को हिरासत में लिए जाने के दौरान हुई बद्सलुकी को लेकर ट्वीट किया है। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने ट्वीट करते प्रतिक्रिया दी है। खड़गे ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्टीट में लिखा है कि-
नई संसद के उद्घाटन का हक़ राष्ट्रपति जी से छीना, सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा! BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बे-पर्दा हैं 1. लोकतंत्र 2. राष्ट्रवाद 3. बेटी बचाओ याद रहे मोदी जी, लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं, जनता की आवाज़ से चलता है।
पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग
नई संसद के उद्घाटन का हक़ राष्ट्रपति जी से छीना,
सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा!
BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बे-पर्दा हैं
1. लोकतंत्र
2. राष्ट्रवाद
3. बेटी बचाओयाद रहे मोदी जी,
पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर कसा तंज,अडानी विवाद सुलझाने के लिए क्या ट्रंप से करेंगे बात?
लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं,
जनता की आवाज़ से चलता है।— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 28, 2023