Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Braking-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

Braking-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi )को रविवार को सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भर्ती गया है। जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित मुद्दों के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि वह स्थिर है और निगरानी में हैं। 75 वर्षीय सोनिया गांधी दो जून को कोरोना पॉजिटव हो गई थीं, इसके बाद वह धीरे-धीरे रिकवर हो रही थीं।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर कर बताया कि उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें फिलहाल अस्पताल में ही रखा जाएगा।

बता दें कि सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी बीते दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थीं। इसके बाद संक्रमण के चलते उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ईडी जारी कर चुकी है दोबारा समन

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी को दोबारा समन जारी कर दिया है। अब उन्हें 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि इससे पहले ईडी ने आठ जून को सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्होंने तीन सप्ताह की मोहलत मांगी थी।

बता दें कि ईडी की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी समन जारी किया जा चुका है। उन्हें 13 जून को ईडी के समक्ष पेश होना है। हालांकि, इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

पढ़ें :- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को अयोध्या में होंगे भव्य धार्मिक आयोजन,यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट

ईडी सोमवार 13 जून को राहुल गांधी से करेगी पूछताछ

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को ईडी ने दो जून को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था। उस समय राहुल गांधी भारत में नहीं थे। ऐसे में उन्होंने ईडी से नई तारीख मांगी थी, जिसके बाद राहुल गांधी को ईडी ने 13 जून को पूछताछ के लिए नया समन भेजकर बुलाया है, लेकिन रविवार को देश भर में कांग्रेस पार्टी नेशनल हेराल्ड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।

Advertisement