PM Narendra Modi Kandhamal Rally: परमाणु बम (Atom Bomb) वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Congress Leader Mani Shankar Iyer) और उनकी पार्टी अब भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गयी है। इस बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। ओडिशा (Odisha) के कंधमाल (Kandhamal) में पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। वो कहते हैं कि संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है।
पढ़ें :- PM मोदी ने जमुई में 6600 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- पिछली सरकारों ने अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियों की कोई परवाह नहीं की
कंधमाल (Kandhamal) में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, ‘कांग्रेस के कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है। देश ने कितने आतंकी हमले झेले हैं। देश भूल नहीं सकता कि आतंकियों को सबक सिखाने के बजाय…ये लोग आतंकी संगठनों के साथ बैठकें करते थे। 26/11 के मुंबई हमले के बाद इन लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी, कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें। और क्यों? क्योंकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लगता था कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोटबैंक नाराज हो जाएगा।’
बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Congress Leader Mani Shankar Iyer) ने एक इंटरव्यू में परमाणु बम का हवाला देते हुए भारत (India) को पाकिस्तान (Pakistan) के साथ सम्मान से पेश आने की की राय दी थी। अय्यर (Iyer) ने कहा, ‘पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। हमारे पास भी बम है, लेकिन अगर कोई लाहौर पर बम गिराता है तो रेडिएशन 8 सेकेंड में अमृतसर भी पहुंच सकता है। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर हम पाकिस्तान का सम्मान करते हैं तो वह शांतिपूर्ण तरीके से रहेगा। अगर हम उन्हें नकारते हैं तो वहां कोई शख्स भारत पर बम लॉन्च करने का फैसला कर सकता है।’