Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस,बोली- हिसार एयरपोर्ट निर्माण में घोटाले पर भाजपा सरकार मौन, जब एयरपोर्ट असुरक्षित , तो पीएम मोदी से 14 अप्रैल को उद्घाटन क्यों?

कांग्रेस,बोली- हिसार एयरपोर्ट निर्माण में घोटाले पर भाजपा सरकार मौन, जब एयरपोर्ट असुरक्षित , तो पीएम मोदी से 14 अप्रैल को उद्घाटन क्यों?

By संतोष सिंह 
Updated Date

हिसार। कांग्रेस सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने हिसार एयरपोर्ट (Hisar airport) निर्माण में हुई अपराधिक चूक, हेराफेरी व तथाकथित भ्रष्टाचार को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Haryana Chief Minister Naib Saini) व केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए हरियाणा के लोगों जिंदगी को दांव पर लगाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने कहा कि पूरे मामले की पोल खुल जाने के बावजूद हरियाणा सरकार की रहस्यमयी चुप्पी भाजपाई मिलीभगत व भ्रष्टाचार का सीधा सबूत है, तथा अखबारों के स्रोतों के आधार पर खबरें छपवाकर तथा केवल जजपा पर जिम्मेवारी डालकर भाजपा सरकार असलियत में खुद की जवाबदेही से पल्ला नहीं झाड़ सकती।

पढ़ें :- Viral Video : REEL बनाने का नशा साबित हुआ जानलेवा, मम्मी-मम्मी चिल्लाता रहा मासूम, पैर फिसलने से गंगा में डूबी महिला
पढ़ें :- BJP सरकार ने महंगाई से मुंह मोड़ लिया, देश का आम आदमी भुगत रहा इसका खामियाजा : अलका लांबा

 

रणदीप ने इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट निर्माण घोटाले में सार्वजनिक पटल पर आए तथ्य भ्रष्टाचार तथा अपराधिक चूक का प्रथम दृष्टि से साक्ष्य हैं और उन्हें जानने व परखने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हिसार एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल के निर्माण में तथाकथित तौर से 180 करोड़ रुपये की राशि पीडब्लूडी विभाग द्वारा खर्च की गई। समाचार पत्रों में अब यह खुलासा हुआ है कि एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल को बगैर नींव के ही बना दिया गया । यह भी सामने आया है कि अस्थायी चारदीवारी को ही पर्मानेंट चारदीवारी बनाने के लिए इस्तेमाल कर लिया गया ।

उन्होंने कहा कि बगैर नींव के बनाई बाउंड्री वॉल ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है क्योंकि दीवार के नीचे से जानवर एयरपोर्ट में घुस रहे हैं। लगभग 7200 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट में अगर हवाई जहाज के उड़ने या लैंड करने के समय कोई जानवर रनवे पर आ गया, तो बड़ा हादसा भी हो सकता है। यह सीधे-सीधे एयरपोर्ट सुरक्षा की चूक का मामला भी है।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा पीडब्लूडी द्वारा हिसार एयरपोर्ट पर 362 करोड़ रुपये से अधिक के काम किए गए हैं, जिसमें बाउंड्री वॉल के अलावा, रनवे, इंस्पेक्शन रोड इत्यादि भी शामिल हैं। खबरें यह भी आ रही हैं कि डीजीसीए के मापदंडों के अनुरूप रनवे के निर्माण को लेकर भी संशय पैदा हुआ है। अगर यह सही है, तो एयरपोर्ट इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा में चूक का मामला है।

खबरें आ रही हैं कि डीजीसीए यानी डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन, भारत सरकार के अधिकारियों ने हरियाणा सरकार व उसके पीडब्लूडी विभाग से नाराजगी जाहिर करते हुए, उन्हें भविष्य के लिए हिसार एयरपोर्ट पर कोई भी काम करने से मनाही कर दी है । यह भी कहा जा रहा है कि हिसार एयरपोर्ट का काम अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया स्वयं करवाएगा। तो क्या फिर यह हरियाणा सरकार के फेलियर, भ्रष्टाचार व निकम्मेपन का सबूत नहीं है?

पढ़ें :- लखनऊ में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा : मंडलायुक्त ने SDM और तहसीलदार के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश, भू-माफियाओं पर FIR

जब हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर इस प्रकार का भ्रष्टाचार, अपराधिक चूक, व कमियाँ सरेआम उजागर हुई हैं, तो फिर आनन- फानन में 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी से क्यों करवाया जा रहा है? क्या यह अपनेआप में सरासर भयंकर गलती नहीं ? क्या मुख्यमंत्री, श्री नायब सैनी व केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और उनके कार्यालय को हिसार एयरपोर्ट में हुए भ्रष्टाचार, घोटाले व सुरक्षा चूकों से अवगत करवाया गया है?

सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी व केंद्र सरकार जवाब दें। सुरजेवाला ने कहा कि इन सारे संगीन हालातों को देखते हुए भाजपा सरकार की चुप्पी उनकी संलिप्तता व अपराधिक भागीदारी की ओर इशारा करती है। रणदीप ने कहा कि हरियाणा की सरकार, मुख्यमंत्री, भारत सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय, डीजीसीए व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हरियाणा व देश के लोगों को इस पूरे मामले के घालमेल से अवगत करवाना चाहिए । हरियाणा सरकार को आगे आकर जिम्मेवारी लेनी चाहिए और जिम्मेवार लोगों के खिलाफ 30 दिन में न्यायिक जांच पूरी करवा दोषियों को सजा देनी चाहिए। यही वक्त की कसौटी है।

 

Advertisement