नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे (Mallikajurn kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली और पंजाब के कांग्रेस नेताओं के साथ आज मुलाकात की है। इस मुलाकात में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसके साथ ही इस बैठक में दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा की गई। इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करने की सलाह दी।
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
इसके साथ ही दिल्ली कांग्रेस (Congress) ने आप के साथ दिल्ली में गठबंधन को भी खारिज कर दिया। हालांकि आखिरी फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है। बता दें कि, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर उनका समर्थन मांग रहे हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikajurn kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी मिलने का समय मांगा है।
केजरीवाल इस मुद्दे पर समर्थन के लिए कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। हाल ही में वह हैदराबाद दौरे पर गए थे और बीआरएस चीफ केसीआर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद के चंद्रशेखर राव ने आप का समर्थन किया था और केंद्र से अध्यादेश वापस लेने की अपील की थी। केजरीवाल एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मिले थे।