नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट तेजी के साथ बढ़ रहा है। आम लोगों के से लेकर खास भी इस संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वह दिल्ली आवास पर क्वारंटाइन हो गए हैं। वहीं, इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 16, 2021
पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटाइन में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।’
वहीं, इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ‘आज सुबह मैं कोरोना पॉजिटिव आया हूं। बीते 5 दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया हो, वह खुद को आइसोलेट कर ले और जरूरी सावधानी बरते।’