Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. EVM पर कांग्रेस की याचिका: सुप्रीम कोर्ट बोला- हम दखल देंगे तो चुनाव में देरी होगी…

EVM पर कांग्रेस की याचिका: सुप्रीम कोर्ट बोला- हम दखल देंगे तो चुनाव में देरी होगी…

By Abhimanyu 
Updated Date

Congress Petition on EVM: ईवीएम की ‘प्रथम स्तर की जांच’ को लेकर दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) की याच‍िका (Delhi Congress Petition) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए दखल देने से इनकार कर द‍िया है। याचिका पर कोर्ट ने कहा कि प्रक्रिया संपूर्ण है और पक्ष इस पर भरोसा करते हैं। यह प्रक्रिया पूरे भारत में अपनाई गई है।

पढ़ें :- संभल की जामा मस्जिद विवाद से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मायावती ने कहा- संज्ञान लें सुप्रीम कोर्ट और सरकार

दरअसल, आगामी लोकसभा चुनावों 2023 (Lok Sabha Elections 2023) से पहले, दिल्ली कांग्रेस ने ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तर की जांच (First Level Investigation) के संबंध में राज्य चुनाव आयोग की कार्रवाई का विरोध किया था। पार्टी ने याच‍िका दाख‍िल करके 2024 चुनावों के लिए ईवीएम में अनियमितताओं का आरोप लगाया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है।

याचिका पर कोर्ट ने कहा क‍ि ये प्रक्रिया बहुत विस्तृत है। राजनीतिक दलों को ईवीएम (EVM) पर भरोसा है और इसे पूरे भारत में दोहराया जाता है। कांग्रेस को चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए था और हम इस मुद्दे पर दखल नहीं देंगे। इस मामले में दखल देने से इंकार करते हुए कोर्ट ने कहा क‍ि अगर हमने दखल दिया तो चुनावों में देरी होगी। इसके बाद कांग्रेस ने याच‍िका वापस ले ली है।

Advertisement