Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त—व्यस्त, खोले गए 2 दर्जन डैम के गेट, बाढ़ के हालात

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त—व्यस्त, खोले गए 2 दर्जन डैम के गेट, बाढ़ के हालात

By Sudha 
Updated Date

भोपाल। मध्य प्रदेश लगातर बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान बताया है । वहीं आज बुधवार को भारी बारिश के अलर्ट जारी रहा जिसके चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बताते चले कि मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोगा परेशान हो रहें हैं। कई गांवों में बाढ़ आ जाने से समस्या न डबल समस्या को रूप ले लिया है। लोगो का एक दूसरे से संपर्क भी टूट गया है। नाले उफान पर है और नदियां खतरे के निशान पार करने के कगार में हैं। मध्य प्रदेश में 2 दर्जन डैम के गेट खोल दिए गए है। इन दिनों स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग की ताजी जानकारी के चलते 2 अगस्त तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। आज बुधवार को 6 जिलों में अति भारी और 12 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में 4 से साढ़े 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

एमपी के नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। भोपाल, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, गुना और अशोकनगर जिले में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए कक्षा नर्सरी से 12वीं तक समस्त शासकीय एवं अशासकीय (CBSE, ICSE सहित) विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। बरसात के चलते आंगनवाड़ी केन्द्र भी बंद रहेंगे। एमपी में बारिश ने इन दिनों कहर मचा रखा है। चारो तरफ बाढ़ के हालात बन गये हैं।

Advertisement