Navdeep Singh Gold Medal: पेरिस पैरालंपिक 2024 में आठवें दिन भारत के खाते में एक गोल्ड और ब्रांज मेडल आया है, जिसके बाद मौजूदा एडिशन में देश के कुल मेडल की संख्या 29 तक पहुंच गयी है। हालांकि, भारत के सातवें गोल्ड मेडल को लेकर विवाद सामने आया है। जिसमें ईरान को सादेग बेइत सायाह अपने हाथ से गोल्ड मेडल गंवाना पड़ा। वहीं, भारत के नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल गया।
पढ़ें :- 'विनेश देश की बहादुर बेटी है...' खिलाड़ियों से मुलाकात पर पीएम मोदी का आया बड़ा बयान
दरअसल, पुरुषों के भाला फेंक एफ41 स्पर्धा के फाइनल में टॉप पर रहने के बाद सादेग बेइत सायाह को विवादित झंडा दिखाने के लिए डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इसके अलावा, उन्होंने दर्शकों की तरफ देखकर गलाकाट सेलिब्रेशन भी किया था। सायाह के डिसक्वालिफाई होने के बाद दूसरे स्थान पर रहे भारत के नवदीप सिंह टॉप पर पहुंच गए और उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारत के 23 वर्षीय पैराएथलीट टोक्यो पैरालंपिक 2024 में चौथे स्थान पर रहे थे। हालांकि, उन्होंने इस बार 47.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पहला स्थान हासिल किया।
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट फाइनल मैच से पहले डिसक्वालिफाई हो गयी थी, क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम अधिक हो गया था। इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। मामले खेल पंचाट न्यायालय पहुंचा था, लेकिन कोर्ट ने विनेश के सिल्वर मेडल की अपील की खारिज कर दिया था।