Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Coolie : कुली ने एडवांस बुकिंग में छाप दिए करोड़ों, War 2 को रिलीज से पहले मिल रही भारी टक्कर

Coolie : कुली ने एडवांस बुकिंग में छाप दिए करोड़ों, War 2 को रिलीज से पहले मिल रही भारी टक्कर

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

इस बार  14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर बाद धमाल होने वाला है क्यूंकी एक ही दिन दो सुपरस्टार्स की फिल्में आ रहीं हैं। एक बॉलीवुड  स्टार ऋतिक रोशन की ‘वार 2’  तो दूसरा साउथ सुपरस्टार रजनीकान्त की ‘कुली’ आ रही है। अब ‘कुली’ और ‘वार 2’ में जंग छिड़ेगा। दोनों  फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। दोनों के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसे देखकर साफ है कि वॉर 2 पर फिलहाल कुली भारी पड़ रही है। देखें लेटेस्ट कलेक्शन

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

कुली  का एडवांस बुकिंग कलेक्शन

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार  इसने एडवांस बुकिंग में 7408 शोज के लिए 9,16,290 टिकटों की बिक्री कर ली है। ये बिक्री तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषा के साथ की गई है। इसी के साथ कुली ने रिलीज से पहले 19.79 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ कुली ने 26.38 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है

कुली की लोकप्रियता  सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। इसने कथित तौर पर दुनियाभर में 85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने वाली है।

वॉर 2 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एक्शन फिल्म वॉर 2 फिलहाल एडवांस बुकिंग में कुली से पीछे चल रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने हिंदी 2डी, हिंदी IMAX 2D, हिंदी 4DX, हिंदी ICE और हिंदी DOLBY CINE के अलावा तमिल और तेलुगु वर्जन में 8663 शोज के लिए 1,31,148 टिकटों को बेच दिया है। साथ ही 4.27 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ वॉर 2 ने 8.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?

 

Advertisement