लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम ने कई दिशा निर्देश जारी किए। इसके साथ ही कोविड अस्पतालों में और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि कोविड अस्पतालोां में अधिक से अधिक बेड की संख्या की जाए।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का तत्काल भर्ती कर उनका उपचार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली, झांसी और गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्था को और दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा कि इन 12 जिलों में जरूरत के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की जाए। इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण का काम भी सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार करने के निर्देश दिए हैं।