HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rajasthan: तीन साल की मासूम बच्ची चेतना हार गई जिंदगी की जंग, दसवें दिन बोरवेल से निकाला गया बाहर

Rajasthan: तीन साल की मासूम बच्ची चेतना हार गई जिंदगी की जंग, दसवें दिन बोरवेल से निकाला गया बाहर

राजस्थान के कोटपूतली से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तीन साल की मासूम बच्ची जिंदगी की जंग हार गई है। मासूम बच्ची चेतना बोरवेल में गिर गई थी। जिसे दसवें दिन बाहर निकाला जा सका। जिसे जिला हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

राजस्थान के कोटपूतली से दिल झकझोर देने  वाली खबर सामने आ रही है। यहां तीन साल की मासूम बच्ची जिंदगी की जंग हार गई है। मासूम बच्ची चेतना बोरवेल में गिर गई थी। जिसे दसवें दिन बाहर निकाला जा सका। जिसे जिला हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चेतना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  पिछले दस दिनों से चेतना को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच बुधवार शाम को रेस्क्यू टीम को चेतना मिल गई, बोरवेल से एएसआई महावीर सिंह चेतना को लेकर बाहर निकले। इसके बाद एनडीआरएफ के जवान उसे बीडीएम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के कोटपूतली के सरुण्ड थाना क्षेत्र में बोरवेल में 150 फुट गहराई में फंसी 3 वर्षीय बच्ची चेतना जिंदगी की जंग हार गई। मासूम को 10 दिन बाद बुधवार को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बड़ियाली की ढाणी में 23 दिसंबर को खेत में खेलते समय चेतना बोरवेल में गिर गई थी तभी से स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन की मदद से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी एनडीआरएफ और राज्य आपदा मोचन बल यानी एसडीआरएफ की टीम लगातार उसे बाहर निकालने के प्रयास में जुटी थीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...