Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना महामारी: ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर फिर लगे ताले, 15 मई तक रहेंगे बंद

कोरोना महामारी: ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर फिर लगे ताले, 15 मई तक रहेंगे बंद

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की तेज गति को रोकने के लिए देश भर पाबंदियों का सिलसिला चल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर कहर ढा रही है। ऐसे में पर्यटन को रोकना जरूरी है। इसे देखते हुए ताजमहल समेत देशभर की सभी स्मारकों को एक बार फिर से बंद कर दिए गए हैं। संस्कृति मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के सभी स्मारक 15 मई तक बंद रहेंगे।

पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल

कोरोना की पहली लहर में भी ताजमहल पिछले साल 188 दिन बंद रहा था। शुक्रवार से देशभर के सभी स्मारक बंद रहेंगे। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल के निर्देश पर इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया। इस आदेश के कारण देशभर मे 3693 स्मारक और 50 म्यूजियम आगामी 15 मई तक रहेंगे।

 

Advertisement