Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना संक्रमण: दिल्ली से चलने वाली 29 ट्रेनें रद्द, कोरोना की वजह से रेलवे ने लिया फैसला

कोरोना संक्रमण: दिल्ली से चलने वाली 29 ट्रेनें रद्द, कोरोना की वजह से रेलवे ने लिया फैसला

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की चाल इतनी तेज है कि देश भर में इसके रोकथाम के लिए तरह तरह की पाबंदियों को लगाया जा रहा है। वायरस के संक्रमण में आए हजारों लोगों की रोजाना जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं। रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं।

पढ़ें :- Indian Navy : भारतीय नौसेना का दम अरब सागर में फिर दिखा , 20 पाकिस्तानियों के लिए बनी देवदूत

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है। इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है। यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेलवे द्वारा कैंसिल की गई सभी ट्रेनें लंबी दूरी की थी। रेलवे ने कोरोना संक्रमण की वजह से घट रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है।

Advertisement