Corona New Variant Omicron: दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है। ये मौत ब्रिटेन (Britain) में हुई है। हालांकि, ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन में रविवार को ओमिक्रॉन (omicron) 1,239 मामले दर्ज हुए थे। वहीं, ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है।
पढ़ें :- कोई मुआवजा नहीं देंगे, जितने दिन रखना है रख लो डेड बॉडी...पीड़ित परिजनों को हड़काते सीओ का वीडियो वायरल
इसके साथ ही लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। दरअसल, वहां पर ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से फैल रहा है। रविवार को वहां पर 1,239 ओमिक्रॉन (omicron) से संक्रमित मामले दर्ज किए गए। अभी तक कुल 3,137 मामले दर्ज किए गए। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) की सलाह पर यूनाइटेड किंगडम इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के सभी हिस्सों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) द्वारा अलर्ट स्तर बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि, दुनियाभर में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से पांव पसार रहा है। भारत में भी कोरोना के मामलो में बढ़ोत्तरी हो रही है। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं।