Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना कंट्रोल से बाहर : दूसरे दिन भी नए संक्रमितों की संख्या सवा लाख पार

कोरोना कंट्रोल से बाहर : दूसरे दिन भी नए संक्रमितों की संख्या सवा लाख पार

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली । देश में कोविड-19 महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन भी नए मामलों की संख्या सवा लाख के पार रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान 69,289 सक्रिय मामले बढ़कर 9,79,608 पहुंच गए है।

पढ़ें :- 'आरक्षण में से रत्तीभर भी मैं धर्म के आधार पर उनके वोटबैंक को नहीं देने दूंगा,' पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,31,968 नये मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 61,899 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,19,13,292 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 69,289 बढ़कर 9,79,608 हो गये हैं। इसी अवधि में 780 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 91.22 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.50 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19,780 बढ़कर 5,22,762 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 36,130 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2649757 पहुंच गयी है, जबकि 376 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57028 हो गया है।

पढ़ें :- संबित पात्रा के खिलाफ उतरे कांग्रेस उम्मीदवार ने लौटाया टिकट, कहा- चुनाव प्रचार के लिए फंड नहीं दे पा रही पार्टी
Advertisement