Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Corona Update: देश में फिर से बढ़ रहा कोरोना केस, 24 घेंटे में आया 1500 से ज्यादा केस

Corona Update: देश में फिर से बढ़ रहा कोरोना केस, 24 घेंटे में आया 1500 से ज्यादा केस

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Corona Update: कोरोना एक बार फिर लोगों के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से कोरोना के केस में इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से देश में लगातार कोरोना के 1500 से ज्यादा नए केस आए रहे हैं। कल के मुकाबले आज भी देश कोरोना के नए केस में तेजी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2151 नए केस समाने आए हैं।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

कोरोना के 2151 नए केस 

देश में आज कोरोना के 2151 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 7 लोगों की मौत की खबर है। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र और केरल में तीन जबकि एक व्यक्ति कि कर्नाटक में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2151 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Update) की वजह से 7 व्यक्तियों की मौत की खबर है।

वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 1222 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 11,903 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 922 की तेजी दर्ज की गई है।

जाने अभी तक कुल संख्या

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 09 हजार 676 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 66 हजार 925 हो गया है।

पढ़ें :- Viral Video: बुजुर्ग व्यक्ति ने की दो पिल्लो के साथ हैवानियत, गर्दन मरोड़ कर मारने के बाद पॉलीथीन मेंं भरकर फेंका
Advertisement