Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना वैक्सीनेशन रिपोर्ट कार्ड : दिल्ली बना टॉपर, तो केरल दूसरे स्थान पर और देखें अपने राज्य का कार्ड

कोरोना वैक्सीनेशन रिपोर्ट कार्ड : दिल्ली बना टॉपर, तो केरल दूसरे स्थान पर और देखें अपने राज्य का कार्ड

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप अब धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है। दूसरी लहर में विपक्ष धीमे टीकाकरण को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। इस बीच टीकाकरण को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि किस राज्य में कितने फीसदी लोग टीके की पहली डोज लगवा चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टीकाकरण के मामले में दिल्ली और केरल टॉप पर हैं। जानिए बाकी राज्यों का हाल।

पढ़ें :- NAUTANWA:बचपन प्ले वे स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस पर्व

जानें किस राज्य में कितने फीसदी जनसंख्या को लगी पहली डोज ?

दिल्ली- 19.7 फीसदी

केरल- 19.1 फीसदी

जम्मू-कश्मीर- 19 फीसदी

पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हुई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'

छत्तीसगढ़- 17.3 फीसदी

गुजरात- 17.3 फीसदी

राजस्थान- 16.8 फीसदी

हरियाणा- 15.7 फीसदी

कर्नाटक- 14.9 फीसदी

पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'

महाराष्ट्र- 13.6 फीसदी

ओडिशा- 13.5 फीसदी

पंजाब- 12.3 फीसदी

तेलंगाना- 11.9 फीसदी

आंध्र प्रदेश- 11.5 फीसदी

मध्य प्रदेश- 10 फीसदी

पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल- 9.9 फीसदी

असम- 8.9 फीसदी

झाऱखंड- 8.7 फीसदी

तमिलनाडु- 7.7 फीसदी

बिहार- 6.7 फीसदी

उत्तर प्रदेश- 5.9 फीसदी

अब तक 20 करोड़ 57 लाख 20 हजार 660 डोज़ दी गईं

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29 लाख 19 हजार 699 वैक्सीन लगाई गईं हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20 करोड़ 57 लाख 20 हजार 660 हो गया है।

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के 1.86 लाख नए मामलों के साथ, नए मामलों में गिरावट जारी है। देश में 44 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 2,59,459 मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक हुए है। भारत में कोरोना के 1,86,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 हो गई है। 3,660 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,18,895 हो गई है। 2,59,459 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,48,93,410 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,43,152 है।

Advertisement