Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना वैक्सीनेशन रिपोर्ट कार्ड : दिल्ली बना टॉपर, तो केरल दूसरे स्थान पर और देखें अपने राज्य का कार्ड

कोरोना वैक्सीनेशन रिपोर्ट कार्ड : दिल्ली बना टॉपर, तो केरल दूसरे स्थान पर और देखें अपने राज्य का कार्ड

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप अब धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है। दूसरी लहर में विपक्ष धीमे टीकाकरण को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। इस बीच टीकाकरण को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि किस राज्य में कितने फीसदी लोग टीके की पहली डोज लगवा चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टीकाकरण के मामले में दिल्ली और केरल टॉप पर हैं। जानिए बाकी राज्यों का हाल।

पढ़ें :- India All Out: चेन्नई टेस्ट में भारत की पारी 376 के स्कोर पर सिमटी; आर अश्विन खेली 113 रनों की शानदार पारी

जानें किस राज्य में कितने फीसदी जनसंख्या को लगी पहली डोज ?

दिल्ली- 19.7 फीसदी

केरल- 19.1 फीसदी

जम्मू-कश्मीर- 19 फीसदी

पढ़ें :- Tirupati Laddu Case: प्रसाद की लैब रिपोर्ट में सामने आया चौंकाने वाला सच, CM नायडू बोले- 'किसी को बख्शा नहीं जाएगा'

छत्तीसगढ़- 17.3 फीसदी

गुजरात- 17.3 फीसदी

राजस्थान- 16.8 फीसदी

हरियाणा- 15.7 फीसदी

कर्नाटक- 14.9 फीसदी

पढ़ें :- UP Encounter: सुल्तानपुर लूटकांड का एक और आरोपी अजय यादव का एनकाउंटर; पुलिस ने रखा था एक लाख का इनाम

महाराष्ट्र- 13.6 फीसदी

ओडिशा- 13.5 फीसदी

पंजाब- 12.3 फीसदी

तेलंगाना- 11.9 फीसदी

आंध्र प्रदेश- 11.5 फीसदी

मध्य प्रदेश- 10 फीसदी

पढ़ें :- नौतनवा:विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रयास से बनेगा खनुआ के डंडा नाले पर बड़ी पुल,ग्रामीणों में ख़ुशी

पश्चिम बंगाल- 9.9 फीसदी

असम- 8.9 फीसदी

झाऱखंड- 8.7 फीसदी

तमिलनाडु- 7.7 फीसदी

बिहार- 6.7 फीसदी

उत्तर प्रदेश- 5.9 फीसदी

अब तक 20 करोड़ 57 लाख 20 हजार 660 डोज़ दी गईं

पढ़ें :- Tirupati Laddoos : तिरुमला तिरुपति मंदिर के लड्डू में बीफ फैट-फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के टेस्ट में कंफर्म

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29 लाख 19 हजार 699 वैक्सीन लगाई गईं हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20 करोड़ 57 लाख 20 हजार 660 हो गया है।

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के 1.86 लाख नए मामलों के साथ, नए मामलों में गिरावट जारी है। देश में 44 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 2,59,459 मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक हुए है। भारत में कोरोना के 1,86,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 हो गई है। 3,660 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,18,895 हो गई है। 2,59,459 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,48,93,410 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,43,152 है।

Advertisement