Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में मिले 60 हजार संक्रमित, 1674 लोगों की मौत

कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में मिले 60 हजार संक्रमित, 1674 लोगों की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 60 हजार नए केस आए हैं, जो कई महीनों के निचले स्तर पर है। हालांकि, मौत के मामलों में अब भी स्थिरता कामय है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

देश में 74 दिनों बाद देश में सबसे कम एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं और एक्टिव केस घटकर 7.60 लाख हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार को बीते 24 घंटे में 60753 नए मामले सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 29823726 हो गई। वहीं, कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 1674 लोगों की मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस के 28678390 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 97743 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। आंकड़ों की मानें तो बीते 37 दिनों से लगातार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या रोजाना मिलने वाले नए मरीजों से अधिक है। फिलहाल, सबसे अच्छी बात है कि देश में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी जारी है और कोरोना से यह रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% हो गया है।

 

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
Advertisement