Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. corona virus: देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के केस, 24 घंटे में आए 46 हजार से ज्यादा मामले

corona virus: देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के केस, 24 घंटे में आए 46 हजार से ज्यादा मामले

By शिव मौर्या 
Updated Date

corona virus: देश में कोरोना वायरस (corona virus) का खतरा बढ़ने लगा है। बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण (corona infection) के केसों में तेजी से वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 46,759 नए केस (46,759 new cases) आए हैं, जबकि 509 लोगों की जान चली गयी है। वहीं, इस दौरान 31,374 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है। देश में केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, राजबब्बर को यहां से बनाया प्रत्याशी

केरल (Kerala) में अकेले ही 32,809 केस सामने आए हैं और वहां पर 179 लोगों की कोरोना (corona virus) से जान चली गयी है। वहीं, महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ी राहत आई है। यहां पिछले 24 घंटे में 4600 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। कोरोना महामारी (corona pandemic) की बढ़ती रफ्तार के बाद विशेषज्ञों ने संक्रमण की तीसरी लहर सितंबर-अक्तूबर में आने की आशंका जताई है, जबकि नवंबर में पीक पर रहने का दावा किया है।

वहीं, कोरोना को हराने के लिए देश में वैक्सीनेशन तेजी से हो रहा है। शुक्रवार को देशभर में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गयी।

Advertisement