Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona Virus: एक दिन बाद फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मरीज, 24 घंटे में मिले 41 हजार से ज्यादा केस

Corona Virus: एक दिन बाद फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मरीज, 24 घंटे में मिले 41 हजार से ज्यादा केस

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Virus:  देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा बना हुआ है। मंगलवार को संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गयी थी लेकिन बुधवार को फिर से संक्रमण में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही कोरोना संक्रमण (corona infection) के आंकड़े 40 हजार पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की माने तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,965 नए मामले (41,965 new cases) आए हैं जबकि 460 लोगों की मौत हो गई।

पढ़ें :- मणिपुर में हालात फिर बेकाबू : सीएम के दामाद और मंत्रियों के घरों को बनाया निशाना; कई जिलों में कर्फ़्यू और इंटरनेट बंद

वहीं, इस दौरान 33,964 लोग कोरोना को हराकर घर लौट गए हैं। बता दें कि, देश में कोरोना से एक्टिव मरीजों की संख्या 3,78,181 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,39,020 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,19,93,644 हो गई है।

बता दें कि, देश में मंगलवार को 30941 केस आए थे, जिसके बाद संक्रमण (corona infection) में गिरावट की आशंका जाहिर की गयी थी। हालांकि, एक दिन बाद ही कोरोना संक्रमण (corona infection) के आंकड़ों में 11 हजार की बढ़ोत्तरी हो गयी। गौतलब है कि, देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में है।

यहां पर कोरोना संक्रमण (corona infection) के मरीज कम नहीं हो रही है। हर दिन कोरोना (corona infection) के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। उधर, कोरोना वायरस (corona infection) को हराने के लिए देश में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। मंगलवार को एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी, जो अभी तक सर्वाधिक थे।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
Advertisement