Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. बांग्लादेश वनडे सीरीज पर कोरोना का कहर, श्रीलंका के 2 खिलाड़ी व कोच मिले कोविड पॉजिटिव

बांग्लादेश वनडे सीरीज पर कोरोना का कहर, श्रीलंका के 2 खिलाड़ी व कोच मिले कोविड पॉजिटिव

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से कुछ घंटे पहले श्रीलंकाई दल के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच रविवार को पहला वनडे मैज खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से अब इस मैच को टाला जा सकता है।

पढ़ें :- Breaking News: CPI के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का लखनऊ में निधन

खिलाड़ियों के अलावा कोच भी कोरोना संक्रमित

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की दूसरा मैच 25 मई जबकि तीसरा और अंतिम मैच 28 मई को खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में होने वाले पहले वनडे से पूर्व श्रीलंका के दो खिलाड़ियों और कोच का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मैच को रद्द करने की संभावना से इनकार किया है। वहीं, कुछ अन्य रिपोर्टों के अनुसार जिस कोच की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, वह गेंदबाजी कोच चमिंडा वास हैं जबकि खिलाड़ी इसुरू उदाना और शिरन फर्नांडो हैं। यह तीन मैचों की श्रृंखला विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है।

पढ़ें :- Indian Women's Hockey Team : भारतीय महिला हॉकी टीम में बड़ा बदलाव, सलीमा टेटे होंगी नई कप्तान
Advertisement