Coronation of King Charles III : ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स-III का राजतिलक समारोह 6 मई 2023 यानी शनिवार को होने वाला है। लंदन के ऐतिहासिक शाही गिरजाघर वेस्टमिंस्टर एबे में सम्राट चार्ल्स और उनकी पत्नी महारानी कैमिला की ताजपोशी की जाएगी। इस कार्यक्रम राजतिलक समारोह, लंदन के स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 11 बजे शुरू होगा।
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III की पत्नी कैमिला जो ताज पहनेगीं उसमें कोहिनूर हीरा नहीं होगा। वह 1911 में किंग जॉर्ज-V की पत्नी व ब्रिटेन की तत्कालीन महारानी क्वीन मैरी द्वारा पहना गया ताज पहनेंगी। इस राज्याभिषेक में रानी का ताज बेहद मायने रखता है। कोहिनूर हीरे को लेकर चल रहे विवाद के कारण कुछ महीने पहले ही रानी कैमिला ने अहम फैसला सुनाया था।शाही परिवार ने कहा, “महारानी एलिज़ाबेथ-II को श्रद्धांजलि देने के लिए…ताज में कुछ मामूली बदलाव किए जाएंगे।”
बता दें कि भारतीय समुदाय के लोग इसका विरोध करते आ रहे थे। बहुत से लोग कोहिनूर को औपनिवेशिक युग की पहचान बताते रहे थे। जिसके बाद रानी ने ये फैसला लिया।