नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेज है। संक्रमण के मामलों की रफ़्तार डराने वाली है। इस स्थिति को देखते हुए आईसीएसई ने भी 10वीं की बोर्ड की परीक्षा कैंसिल कर दी है। बता दें कि इससे पहले सीबीएसई और कई और बोर्ड ने भी अपनी 10वीं की परीक्षा या तो कैंसिल या स्थगित कर दी थी।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
गौरतलब है कि आईसीएसई की 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होनी थी और 7 जून को खत्म होनी थी। पहले 10वीं के छात्रों की परीक्षा वैकल्पिक रखी गई थी। 12वीं की परीक्षा पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं
बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने कहा था कि स्थिति की समीक्षा के बाद 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जून में परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
गौरतलब है कि कोरोना संकट के मद्देनजर सीबीएसई, एमपी बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, हिमाचल प्रदेश बोर्ड और महाराष्ट्र बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।