Jade Roller Tips: आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अपने स्वास्थ का ख्याल रखना काफी कठिन हो गया है। जिसकी वजह से लोग समय से पहले ज्यादा उम्र के लगने लगते हैं। ऐसे में अपनी त्वचा और चेहरे का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। वैसे चेहरे की समस्याओं के लिए बाजार में कई तरह के सीरम उपलब्ध हैं, लेकिन ये सभी के चेहरे को सूट नहीं करते। ऐसे में बहुत से लोग इन प्रोडक्ट को असरदार बनाने के लिए जेड रोलर का इस्तेमाल करते हैं। जिसके रोजाना इस्तेमाल से चेहरे की सूजन, झुर्रियां समेत कई परेशानियां कम हो जाती हैं। हालांकि, सबसे पहले इसके इस्तेमाल का सही जान लेना बहुत जरूरी है।
पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य
जेड रोलर के इस्तेमाल का सही तरीका
1-जेड रोलर का इस्तेमाल चेहरे और गर्दन की मालिश के लिए किया जाता है। ये खूबसूरती बढ़ाने और उसे बरकरार रखने में काफी मददगार है।
2-जेड रोलर को इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को साफ करें। चेहरा साफ नहीं होगा, तो इससे चेहरे पर कई परेशानियां आ सकती हैं।
3-इस्तेमाल से पहले जेड रोलर को भी सही तरीके से साफ करें। नहीं तो ये कई तरह के कीटाणुओं का आदान-प्रदान करेगा।
पढ़ें :- Skin Care: सर्दियों में धूप सेंकते सेंकते स्किन पड़ गई है काली, तो नारियल तेल से लौट आएगा खोया निखार
4-चेहरे या गर्दन पर किसी प्रकार की चोट है तो जेड रोलर को सेंसेटिव एरिया से दूर ही रखें। इससे परेशानी बढ़ सकती है।
5-चेहरे पर जेड रोलर का इस्तेमाल करते समय ज्यादा ज़ोर न लगाएं दें क्योंकि चेहरे की त्वचा काफी नाजुक होती है।
6-अगर जेड रोलर में किसी तरह की दरार आ गई है तो उसके इस्तेमाल से बचें। क्योंकि ये त्वचा को डैमेज कर सकता है।